Quantcast
Channel: Indian Languages Columns – Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 37

मुद्दतों रोया करेंगे, जाम-ओ-पैमाना मुझे

$
0
0

प्रफेसर नैयर मसूद नहीं रहे। वे सिर्फ लखनऊ या हिन्दुस्तान नहीं, बल्कि पूरी उर्दू दुनिया के सबसे बड़े आदमी थे। लखनऊ उन पर इतराता था। भले ही पिछले तकरीबन दस साल से बीमारी की वजह से उनका लिखना-पढ़ना एकदम छूट चुका था, मगर उनकी मौजूदगी अपने आपमें एक आश्वस्ति, एक प्रेरणा थी। उनकी शख्सियत की बेशुमार जेहतें थीं और हर जेहत में बेशुमार आसमान रहते थे। तर्जुमे की जानिब गए तो काफ़्का को इस तरह उर्दू में ले आए कि जैसे वो उर्दू ही के मुसन्निफ़ हों। अफ़साने लिक्खे तो अपनी पीढ़ी के सबसे बड़े अफ़सानानिगार साबित हुए। मीर अनीस पर लिक्खा तो अनीस-शनासी का एक नया बाब खोल दिया। लखनऊ के तहज़ीब-ओ-तमद्दुन पर उनका कहा हुआ हर्फ़-ए-आख़िर था। मुताले का ये आलम था कि बक़ौल प्रफेसर अनीस अश्फ़ाक़ वो ‘उर्दू वालों में सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे आदमी’ थे। ये सब तो था ही, ये भी था कि क्रिकेट से रिकॉर्ड्स से लेकर हॉलिवुड की फिल्मों तक की सारी जानकारी उनकी नोक-ए-ज़बान पर रहती थी। एक एक रिकॉर्ड, एक एक फिल्म। उनके पढ़ने का अंदाज़ भी अलहदा था। एक तरफ़ शेक्सपीयर और इलियट में डूबे रहते थे तो दूसरी तरफ़ जेम्स हेडली चेज़ और अगाथा क्रिस्टी के भी संजीदा कारी थे। ग़रज़ ये कि नैयर साहब अपनी तरह की वाहिद शख़्सियत थे। बड़े अदीब तो वो थे ही, इंसान के तौर पर भी कितने बड़े थे, इसकी एक तस्वीर आपकी ख़िद्मत में हाज़िर है-

एक दफ़ा नैयर साहब प्रफेसर अनीस अश्फ़ाक़ के साथ किसी सेमिनार में अलीगढ़ गए। अनीस अश्फ़ाक जो ख़ुद भी ख़ालिस लखनवी, और उर्दू के जाने-माने अदीब हैं, एक शागिर्द की तरह नैयर साहब के बहुत क़रीब रहे हैं। सेमिनार खत्म हुई तो किसी वजह से नैयर साहब और अनीस साहब का वापसी का टिकट नहीं हो पाया था। स्टेशन पर रिज़र्वेशन की कोशिश की गई मगर कोई नतीजा नहीं निकला। स्टेशन पर इतनी भीड़ थी के टिकट मिलने से पहले ही गाड़ी स्टेशन पर आ गई। अब जो लोग इन्हें रुखसत करने आए थे, उन्होंने बिना टिकट ही इन्हें जल्दी-जल्दी गाड़ी पर चढ़वा दिया और गाड़ी अलीगढ़ से चल दी। अब ये दोनों परेशान कि टिकट तो है नहीं। अनीस साहब ने किसी स्टेशन पर गार्ड से जाकर पूरा मामला बताया तो उसने कहा कि आप लोग तशरीफ़ रखें मैं टीटी को भेज कर टिकट बनवाता हूं। काफ़ी देर हो गई मगर टीटी नहीं आया। इस बीच नैयर साहब ने कई बार अनीस साहब से अपनी परेशानी का इज़हार किया, टीटी के आने का इंतज़ार करते रहे। कई बार बोले-बिना टिकट गाड़ी में होना ठीक नहीं है। मगर टीटी नहीं आया, यहां तक कि गाड़ी लखनऊ पहुंच गई। ये दोनों स्टेशन पर उतर गए। ये बड़े आराम से स्टेशन से बाहर निकल सकते थे, क्योंकि टीटी का अता-पता नहीं था। उस ज़माने में वैसे भी स्टेशन पर टिकट चेक करने वालों की ऐसी फ़ौज नहीं होती थी। मगर नैयर साहब ने अनीस अश्फ़ाक़ से कहा कि चलो पहले टीटी से टिकट बनवा लें, टीटी आया हो या न आया हो, सफ़र तो किया ही है। अब ये दोनों टीटी को ढूंढते हुए उसके दफ्तर के पास पहुंचे। नैयर साहब ने उसे पूरा मामला बताते हुए टिकट बनाने को कहा।

टीटी ने उनको हैरत के साथ देखा। उसने इतनी शुस्ता ज़बान बोलने वाला और इतना ईमानदार बेटिकट मुसाफिर पहली बार देखा होगा। बहरहाल टीटी तो टीटी था। उसने सारे नियम कानून समझाए और कहा कि जहां से ये गाड़ी चलती है, वहां से लखनऊ तक का पूरा टिकट जुर्माने के साथ बनेगा। नैयर साहब ने बग़ैर किसी हिचकिचाहट के फ़ौरन कहा कि बना दीजिए। टीटी ने फरमाया कि अब लखनऊ तक आ ही गए हैं तो क्यों इतना खर्चा करेंगे, कुछ ले दे के मामला खत्म कीजिए और बाहर निकलिए। मगर नैयर साहब को ये ‘लेन-देन’ मंज़ूर नहीं था, न ही उन्हें बिना टिकट बनवाए चोरों की तरह स्टेशन से निकलना गवारा था। आखिरकार वो बज़ाब्ता अपना और अनीस अश्फाक़ साहब का टिकट बनवा कर ही माने। वो भी पूरे जुर्माने के साथ। इसमें उनको और अनीस साहब को जो पैसे सेमिनार में मिले थे, वो भी लग हो गए और अपने पास से भी कुछ पैसा लग गया। पर टिकट बनवाया गया, क्योंकि सफ़र जो किया था।

जानकर मिन्जुमला-ए-ख़ासान-ए-मयख़ाना मुझे
मुद्दतों रोया करेंगे, जाम-ओ-पैमाना मुझे

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 37

Latest Images

Vimeo 10.7.0 by Vimeo.com, Inc.

Vimeo 10.7.0 by Vimeo.com, Inc.

HANGAD

HANGAD

MAKAKAALAM

MAKAKAALAM

Doodle Jump 3.11.30 by Lima Sky LLC

Doodle Jump 3.11.30 by Lima Sky LLC

Doodle Jump 3.11.30 by Lima Sky LLC

Doodle Jump 3.11.30 by Lima Sky LLC

Vimeo 10.6.2 by Vimeo.com, Inc.

Vimeo 10.6.2 by Vimeo.com, Inc.

Vimeo 10.6.1 by Vimeo.com, Inc.

Vimeo 10.6.1 by Vimeo.com, Inc.





Latest Images

Vimeo 10.7.0 by Vimeo.com, Inc.

Vimeo 10.7.0 by Vimeo.com, Inc.

HANGAD

HANGAD

MAKAKAALAM

MAKAKAALAM

Doodle Jump 3.11.30 by Lima Sky LLC

Doodle Jump 3.11.30 by Lima Sky LLC

Doodle Jump 3.11.30 by Lima Sky LLC

Doodle Jump 3.11.30 by Lima Sky LLC

Vimeo 10.6.1 by Vimeo.com, Inc.

Vimeo 10.6.1 by Vimeo.com, Inc.